बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

परीक्षा में अपने नाम की तारीफ पर नाराज हुए खेसारी यादव, छात्र को दी बड़ी नसीहत, कहा - 'यह ठीक नहीं है, भविष्य खराब मत करिए'

परीक्षा में अपने नाम की तारीफ पर नाराज हुए खेसारी यादव, छात्र को दी बड़ी नसीहत, कहा - 'यह ठीक नहीं है, भविष्य खराब मत करिए'

GOPALGANJ : कुछ दिन पहले गोपालगंज के भोरे स्थित बीपीएस कॉलेज में हो रहे 11वीं के इंटर परीक्षा के दौरान एक छात्र की कॉपी काफी वायरल हो रही थी। जिसमें छात्र ने भोजपुरी अभिनेता खेसारी यादव की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें नंबर एक भोजपुरी सिंगर बताया था। अब इस खबर को लेकर खुद खेसारी लाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने छात्र की इस हरकत को लेकर अपनी नाराजगी की है। भोजपुरी सिंगर ने अपने मैसेज में लिखा है कि यह सही नहीं है, आप लोग बिहार के भविष्य हैं। पढ़ाई पर ध्यान दीजिए

यह लिखा अपने पोस्ट में खेसारी ने

भोजपुरी के सबसे बड़े सिंगर बन चुके खेसारी लाल यादव ने अपने पोस्ट में छात्र को नसीहत देते हुए लिखा कि ना, ई ठीक नहीं है! पढ़ाई बहुत जरूरी है। भविष्य है आपलोग बिहार के। पढ़ाई के प्रति जिम्मेवार बनिये लापरवाह नहीं। फिर गाना सुनिये, गुनगुनाइए, हर बिट पर झूमिये, हमको बहुत अच्छा लगेगा। अपने पोस्ट में खेसारी ने साफ कर दिया है कि वह किसी को अपनी पढ़ाई खराब करने के लिए नसीहत नहीं देते हैं। फिर चाहे वह उनका कोई प्रशंसक ही क्यों न हों।

यह है पूरा मामला

बता दें कि बीपीएस कॉलेज भोरे में इंटरमीडिएट की 11वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। हिन्दी विषय के प्रश्न संख्या चार के उत्तर में अखिलेश यादव नामक छात्र ने भोजपुरी गाना ऐ राजा छुटता पसीना गरमी होला, राजा जाई बाजारे ले ले आई एगो कोको कोला.. गाने को लिख कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते परीक्षा की यह कॉपी वायरल हो गई।

खेसारी को बताया था ट्रेंडिंग स्टार

गाने के साथ छात्र अखिलेश यादव ने लिखा कि यह गाना ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के द्वारा गाया गया है। जो यू-ट्यूब पे नंबर एक पर ट्रेडिंग कर रहा है। जैसे कि हम जानते हैं कि HITMAN खेसारी लाल यादव जी मीडिया में तीन नंबर पर सर्च किए जाते हैं। ये ही एक ऐसा स्टार है जो टॉप-10 के अंदर हमेशा अपना जलवा बरकरार रखते हैं। इन्हें फैन फॉलोविंग भी सबसे ज्यादा है। एक भोजपुरी कलाकार को पूरे भारत में 3 नंबर पर सर्च किया जाता है।




Suggested News