केके पाठक का बड़ा आदेश: रिटायर्ड शिक्षक बनेंगे प्रखंड साधनसेवी... हर महीने मिलेगा नियत मानदेय,जानें...

PATNA : शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। अपर मुख्य सचिव ने प्रखंड साधन सेवी के लिए रिटायर्ड शिक्षकों को चयन करने का आदेश दिया है। ACS के आदेश के बाद राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग हर साधनसेवी को प्रति महीने 20 हजार रु मानदेय देगा। राज्य परियोजना निदेशक ने अपने पत्र में कहा है की BRC एवं CRC से संबंधित विषय पर अनुशंसा देने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की दिनांक 27जून को बैठक हुई। अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के आदेश के आलोक में राज्य के सभी 537 प्रखण्ड/शहरी संसाधन केन्द्रों (BRC / URC) के लिए प्रखण्ड साधन सेवी के 03 पद अर्थात् कुल 1611 पदों के लिए सेवानिवृत शिक्षकों का प्रखण्डवार पैनल तैयार किया जाएगा।

अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक इनसे कार्य लिये जाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को सक्षम प्राधिकार घोषित किया गया है।  उच्च स्तरीय समिति के निर्णय के आलोक में निर्देश जारी किया गया है (1) सेवानिवृत शिक्षकों का प्रखण्डवार पैनल निर्माण के लिए जिला स्तर से 15 दिनों का समय देते हुए दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की जायेगी। राज्य के द्वारा केन्द्रीयकृत व्यवस्था के तहत सभी जिलों के लिए एक विज्ञप्ति प्रकाशित कराया जा रहा है। जिलों के द्वारा दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञप्ति को जिला / सभी प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया जायेगा। साथ ही इसका प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।

(2) इच्छुक सेवानिवृत शिक्षक जिस प्रखण्ड संसाधन केन्द्र के क्षेत्राधीन कार्य करने के लिए इच्छुक होगें, उक्त प्रखण्ड संसाधन केन्द्र के समन्वयक - सह - प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को निबंधित डाक / ई-मेल से अपना आवेदन निर्धारित तिथि 22 जुलाई, 2023 तक भेज सकते है।

Nsmch
NIHER

(3) प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त आवेदन का समेकन कर जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के समक्ष निर्धारित तिथि को उपस्थापित किया जायेगा । जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दिनांक 15 जुलाई, तक जिला स्तरीय चयन समिति का गठन सुनिश्चित करते हुए जिला चयन समिति की बैठक दिनांक 24 - 31 जुलाई के बीच बुलाई जाएगी।