बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी : कुख्यात राहुल के गिरफ्तारी के बाद उसके 9 गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और चरस बरामद

मोतिहारी : कुख्यात राहुल के गिरफ्तारी के बाद उसके 9 गुर्गे  गिरफ्तार, हथियार और चरस बरामद

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला के लिए सिरदर्द बने कुख्यात बदमाश राहुल सहनी के साथ पुलिस ने उसके 9 गुर्गे को हथियार ,चरस,रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल व बाइक भी बरामद किया है। कुख्यात बदमाश को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था। उसके निशानदेही पर पुलिस भारी मात्रा में हथियार ,गोली ,चरस सहित सामान जब्त किया है। पुलिस को गिरफ्तार अपराधियो से कई अहम सुराग मिला है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।

बताते चलें की कुख्यात राहुल सहनी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद उसके 9 और गुर्गों को गिरफ्तार किया है। उक्त सभी के पास से देशी कट्टा, 315 बोर का 2,  गोली 12, पिस्टल 1 , लाइटर पिस्टल 1 , पीतल की गोली 4 , बाइक 1, रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल सीम सहित 8 मोबाइल फोन , पर्चा व साढ़े 3 किलोग्राम चरस को जब्त किया गया है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियो में ढेकहा मुफसिल थाने का राहुल सहनी , फकीरा टोला का छोटू कुमार , बसिथा का शिवम कुमार ,  कोटवा बड़हरवा बरकुरवा का ओशियर सहनी , नन्दन सहनी , हरसिद्धि मुरारपुर का अरुण कुमार , बंजरिया झखिया का राजा सहनी , पिपरा टिकुलिया का संतोष सहनी , पिपराकोठी बिष्नूपुर का रामबाबू चौधरी शामिल है। राहुल व उसके गुर्गों के विरुद्ध मुफस्सिल, पकड़ीदयाल , पिपरा , पिपरा कोठी आदि थाने में एक दर्जन से अधिक रंगदारी , लूट , हत्या व फायरिंग करने के मामले दर्ज है।

छापेमारी टीम में डीएसपी सदर अरुण कुमार गुप्ता , मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुमार , टेक्निकल सेल के एसआई मनीष कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रोहित , एसआई प्रभाकर पाठक, पिपराकोठी एसएचओ अभिनव दुबे , रघुनाथपुर कंचन भास्कर, तुरकौलिया अभय कुमार, प्रमोद कुमार हरसिद्धि , रवि रंजन बंजरिया आदि शामिल थे। यहां बता दे कि मुफस्सिल थाने के ढेकहा पैक्स अध्यक्ष को छह माह पूर्व रंगदारी के लिए गोली मार दी गई थी। कपड़ा व्यवसाई को भी गोली मार कर घायल कर दिया गया था। इसके अलावे ढेकहा व मधुबनी घाट के 5 व्यवसाइयो से रंगदारी मांगने में पुलिस को राहुल की तलाश थी।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 


Suggested News