बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गुड़गाँव से 12 दिन में साइकिल चलाकर गया पहुंचे मजदूर, भेजे गए क्वारंटाइन सेन्टर

गुड़गाँव से 12 दिन में साइकिल चलाकर गया पहुंचे मजदूर, भेजे गए क्वारंटाइन सेन्टर

GAYA : लॉक डाउन की वजह से दूसरे राज्यों में काम करनेवाले बिहारी मजदूरों की हालत दयनीय होने लगी है. इसके मद्देनजर उनके बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके लिए कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. 

उधर कई मजदुर साधन नहीं मिलने के कारण पैदल ही दूसरे राज्यों से आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गया जिले इमामगंज प्रखंड में देखने को मिला है. इस प्रखंड के दुवहल पंचायत के अलग अलग गाँव के 4 युवक  गुड़गांव से 1100 किलोमीटर साइकिल चला कर अपने गांव पहुंच गए. 

बताया जा रहा है की लॉकडाउन के कारण  चारों मजदूर गुड़गांव मे फंस गए थे. तमाम कठिनाईयों को झेलकर 12 दिनों में 1100 किलोमीटर की दूरी तय कर सभी इमामगंज पहुँच गए. लगातार साइकिल चलाने से उनके पैरों में छाले पड़ गए हैं.  

मजदूर सुरेन्द्र ने बताया कि गुडगाँव में काम-धाम बिल्कुल बंद था. इससे पैसे का काफी अभाव हो गया था. इसके बाद हमलोगों ने मन बनाया की घर चलने के अलावे दूसरा उपाय नहीं है. इमामगंज पहुंचने के बाद पीएचसी में स्क्रीनिंग कर दुवहल पंचायत में बने क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया है. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News