बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Pakistan Video: सड़क पर चलते-चलते धरती में समा गई कार और बाइक, वायरल वीडियो में देखें खौफनाक नजारा

Pakistan Video: सड़क पर चलते-चलते धरती में समा गई कार और बाइक, वायरल वीडियो में देखें खौफनाक नजारा

Lahore sinkhole viral video: लाहौर में एक विशाल सिंकहोल में बीते सोमवार को तीन गाड़ियां धस गई। इसमें से एक मोटर बाइक वाला घायल हो गया। पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर लाहौर में यातायात में महत्वपूर्ण बाधा उत्पन्न हुई। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अंडरग्राउंड  सीवर लाइन में रिसाव के कारण खुले हुए सिंकहोल के अंदर फंस गए।

पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के जौहर टाउन में एक मुख्य सड़क पर अचानक बने सिंकहोल में एक कार और दो मोटरसाइकिल फंस गईं।सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित फुटेज में कार को गड्ढे में लंबा कार खड़ा दिखाया गया है। सिंकहोल के अंदर फंसे मोटर चालकों को लकड़ी की सीढ़ी की मदद से बचाया गया।बचाव में शामिल एक व्यक्ति ने पाकिस्तान के द नेशन अखबार को बताया कि सड़क धंसने से कार में सवार दो लोग घायल हो गए। एक बचाव अधिकारी ने पुष्टि की, "अधिकारियों और स्थानीय लोगों द्वारा बचाए जाने के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।"

पहले भी हो चुकी है घटना

पिछले साल भी लाहौर में इसी स्थान पर एक सिंकहोल दिखाई दिया था। 2023 में एक कार के सिंकहोल में गिरने से एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए थे।वास्तव में, पिछले कुछ महीनों के भीतर जौहर टाउन में उसी सड़क पर दिखाई देने वाला यह चौथा सिंकहोल है।


लाहौर विकास प्राधिकरण जिम्मेदार

घटना पर एक शख्स ने कहा कि सड़क मोटर चालकों के लिए बेहद खतरनाक हो गई है, क्योंकि किसी भी समय सड़क पर गड्ढे उभर सकते हैं, जिससे जान जोखिम में पड़ सकती है। इस घटना को देखें - कार गिर गई, जिससे ड्राइवर और उसका दोस्त घायल हो गए। उन्होंने इसके लिए लाहौर विकास प्राधिकरण (एलडीए) जिम्मेदार ठहराया।

Editor's Picks