बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लखीसराय जिलाधिकारी का शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश, जर्जर भवनों का करें सुधार और मध्याह्न भोजन का सुनिश्चित हो लाभ

लखीसराय जिलाधिकारी का शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश, जर्जर भवनों का करें सुधार और मध्याह्न भोजन का सुनिश्चित हो लाभ

Lakhisarai: शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को मंत्रणा सभागार में बैठक कर कई आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। इसमें जो भी विद्यालय जर्जर या मरम्मती के कगार पर है उन सबका प्राक्कलन बनाकर अविलंब विभाग को भेजना सहित मध्याह्न भोजन किसी भी विद्यालय में बंद नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य शिक्षा पदाधिकारियों की ये जिम्मेवारी है वहां नल जल एवं मध्याह्न भोजन सुचारू ढंग से सक्रिय रहे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उनके स्तर पर लंबित सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यो को 10 दिनों में निष्पादित कर जिला मुख्यालय को प्रतिवेदित करे। लगभग सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्तर से शिक्षकों को मिलने वाले लाभ लंबित है। 

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भ्रमणशील होकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। विशेष सर्वेक्षण शिविर कार्यशील है। विशेषकर जहाँ सरकारी जमीनों का मापी, पैमाइश, अभिलेख संधारण का कार्य किया जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने स्वामित्व वाले सभी विद्यालयों की सूची बंदोबस्त कार्यालय में उपलब्ध करा दे। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।


Suggested News