बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लालजी टंडन ने बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

लालजी टंडन ने बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

PATNA : बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने आज बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में यहां राजभवन में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मुकेश आर शाह ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।  इस दौरान लेडी गवर्नर कृष्णा टंडन, उनके पुत्र व उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद के सदस्य आशुतोष टंडन भी मौजूद थे। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री संतोष कुमार निराला, श्रवण कुमार, कई वरीय अधिकारी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

लालजी टंडन ने सत्यपाल मलिक का स्थान लिया जिन्होंने आज दिन में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के पद की शपथ ली है। लखनऊ में 12 अप्रैल 1935 को जन्मे टंडन ने 1970 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। वह दो कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रहे। वह उत्तर प्रदेश में एक से ज्यादा बार मंत्री भी रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाने वाले टंडन ने 2009 में लखनऊ लोकसभा सीट जीती।

बता दें कि इससे पहले कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए थे। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया था।


Suggested News