राजद में टूट वाले ललन सिंह के बयान पर बोले जगदा बाबू, कहा हर भोंकनेवाले का हम जवाब नहीं देते

PATNA : आज बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ बैठक की. करीब पांच घंटे तक चली इस बैठक में कई निर्णय लिए गए. बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा की 16 जनवरी को राजद की महत्वपूर्ण बैठक में कई फैसले लिए जाएंगे. 

उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव के धन्यवाद यात्रा की तारीख और बिहार विधानसभा के बजट सत्र चलाने को लेकर भी रणनीति बनेगी. उन्होंने कहा की राजद की मांग है कि विधानसभा की कार्रवाई पूरी चले. अन्यथा हमलोग सड़कों पर उतरेंगे. 

उन्होंने कहा की विधानसभा चलने को  लेकर सरकार के फैसले का भी इंतजार राजद के नेता कर रहे हैं. वहीँ ललन सिंह के बयान पर जगदानंद सिंह ने  पलटवार करते हुए कहा कि हर भोंकने वाले का हम जवाब नहीं देते हैं. उन्होंने कहा की हम किसी बोलने वाले के बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. 

पटना से देबांशु प्रभात की रिपोर्ट