बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जमानत के लिए लालू यादव ने दाखिल की याचिका, चारा घोटाले मामले में लगाई बेल की गुहार

जमानत के लिए लालू यादव ने दाखिल की याचिका, चारा घोटाले मामले में लगाई बेल की गुहार

RANCHI: चारा घोटाला के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट से जमानत की मांग की है।झारखंड उच्‍च न्‍यायालय में लालू ने याचिका दाखिल कर दुमका कोषागार मामले में बेल देने की गुहार लगाई है। रांची के रिम्‍स में  बीमारियों का इलाज करा रहे लालू ने झारखंड उच्‍च न्‍यायालय में अपनी बीमारी का हवाला देकर जमानत की गुहार लगाई है। अब इस मामले में 25 अक्‍टूबर को सुनवाई होगी।

शुक्रवार को दायर की गई जमानत याचिका में 29 माह से जेल में रहने और कई बीमारियों होने का हवाला दिया गया है। कहा गया है कि उन्हें शुगर, किडनी और हृदय से संबंधित बीमारियां है और बढ़ती उम्र के चलते उनके स्वास्थ्य में गिरावट हो रही है। इसे देखते हुए उन्हें जमानत दी जाए। लालू की ओर से अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।

इसे भी पढ़ें:  राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, सैनिक स्कूलों में अब लड़कियों को भी मिलेगा एडमिशन

बता दें कि इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट ने जुलाई माह पूर्व उन्‍हें देवघर कोषागार मामले में जमानत दी थी। तब इस मामले में आधी सजा काटने के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के हवाले से हाई कोर्ट से जमानत की मांग की गई थी। उच्‍च न्‍यायालय ने देवघर कोषागार मामले में उन्‍हें राहत दी है। इधर दुमका मामले में लालू प्रसाद को 7 साल की सजा सुनाई गई है। ऐसे में लालू ने बीमारी का हवाला देकर जमानत की मांग की है।


Suggested News