देर रात पटना एसएसपी ने बुलाई मीटिंग, जिले के सभी के थानेदारों की लगाई एक-एककर क्लास, दिया यह निर्देश

PATNA : राजधानी में बढ़ते आपराधिक मामलो को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने सम्बंधित सभी पटना जिले के थानेदारो के साथ शुक्रवार की रात क्राइम कंट्रोल मीटिंग की है। लगभग साढ़े चार घंटे तक चले इस मैराथन क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने थानेदारो को लंबित मामलो के जल्द निष्पादन ,बढ़ते क्राइम पर कंट्रोल,ड्यूटी के दौरान मोबाईल पर रील्स से मनाही जैसी कई अहम् मुद्दों पर चर्चा कर सख्त हिदायत थानेदारो को दी है
,पटना एसएसपी ने साफ तौर पर साथ थानेदारों को कहा है कि जिन थाने क्षेत्रों में अपराधिक मामले बढ़े हैं उस पर जल्द कंट्रोल करें नहीं तो वैसे थानेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस मामले की जानकारी देते हुए राजीव मिश्रा ने बताया है कि क्राइम मीटिंग में संबंधित सभी थानेदारों को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने, लंबित मामलों के जल्द निपटारा करने को कहा है।
साथ ही पत्रकार नगर भोला राय हत्याकांड पर बताया है कि इस मामले में अपराधी सीमित हो गए हैं पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा करेगी।