बिहार की तरह अब इस राज्य में भी शुरू हुई जातीय गणना की मांग, नीतीश कुमार के फार्मूले को सराहा

बिहार की तरह अब इस राज्य में भी शुरू हुई जातीय गणना की मांग, नीतीश कुमार के फार्मूले को सराहा

DESK. बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद अब देश के कई अन्य राज्यों में इसी तरह की मांग होने लगी है. इसी क्रम में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल को सराहा है . गहलोत ने कहा कि जनगणना के नतीजों से सरकार को समाज के विभिन्न वर्गों के लिए नीति बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में जाति जनगणना की व्यवस्था बनाई थी और उसी के आधार पर हम यहां भी यह काम करेंगे। 

गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार भी बिहार की तरह जातीय जनगणना कराएगी। हम यह अवधारणा लेकर चलेंगे कि जनसंख्या के अनुरूप लोगों की भागीदारी होनी चाहिए। बिहार की तर्ज पर जाति आधारित जनगणना कराने का निर्देश दिया जायेगा .

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट भी अपनी टिप्पणी दे चुका है और इसलिए राज्य सरकार जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी करेगी। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को बिहार सरकार को जाति सर्वेक्षण डेटा जारी करने से रोकने से इनकार कर दिया और कहा कि वह किसी सरकार को नीतिगत निर्णय लेने से नहीं रोक सकती। 

Find Us on Facebook

Trending News