LJP(R) ने CM नीतीश का उड़ाया मजाक ! जो किसी के हो न सके...उनकी चाहत है सब उनके हो जाएं...यह कैसे संभव, किस मुंह से देश की जनता से अपील करेंगे ?

PATNA: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के रथ को रोकने व खुद के लिए बड़ी कुर्सी का ख्वाब पाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं की गोलबंदी को लेकर खूब पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली से लेकर कोलकाता, भुवनेश्वर, लखनऊ,रांची का दौरा किया है. मकसद है अधिकांश विपक्षी दलों को अपने साथ गोलबंद करना. लेकिन इस मकसद में नीतीश कुमार सफल कम असफल अधिक हो रहे. नीतीश कुमार 23 जून को पटना में 2 विपक्षी एकता की बैठक करा रहे हैं. बैठक में कांग्रेस समेत कई दलों के नेता शामिल होंगे. हालांकि कई क्षेत्रीय़ क्षत्रपों के बैठक से दूर रहने की भी खबर है. इधर, भाजपा समेत अन्य दलों सीएम नीतीश की इस पहल का मजाक उड़ाया है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जो नेता आज तक किसी का नहीं हुआ उनकी चाहत है कि सभी उनके हो जाएं. यह कदापि संभव नहीं है. 

LJP(R) ने CM नीतीश का उड़ाया मजाक !

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना ने सीएम नीतीश की इस मुहिम का मडाक उड़ाया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले अठारह वर्षों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. फिर भी बिहार पिछड़ा है. ! आज भी स्थिति ऐसी है कि आप शिक्षित हों या अशिक्षित, रोज़गार के लिए सभी को बिहार से बाहर ही जाना पड़ता है। क्या एक मुख्यमंत्री के लिए यह शर्मसार होने की बात नहीं है ? हम सभी बिहारियों के लिए यह शर्म की बात हैं। बिहार में न अच्छी शिक्षा है और चिकित्सा, न बेहतर क़ानून- व्यवस्था है. फिर भी बेफ़िक्री के साथ हमारे मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बनने और बनाने के लिए हर चौखट पर दस्तक देते हम सभी को देखना पड़ रहा है। मज़ेदार तब हो जाता है जब इनके शागिर्द इनके हर अपमान को इनकी शान बताते नहीं थकते। 

गंगा मईया भी चाचा-भतीजा के भ्रष्टाचार को सहन नहीं कर पाईं

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज बिहार का मज़दूर- किसान राशन के लिए कराह रहा है. शिक्षक- छात्र सुशासन के लिए राह देख रहा है.उद्यमी- व्यापारी शांति और सुशासन खोज रहे हैं, तब मुख्यमंत्री जी आदतन अपनी नई और बड़ी कुर्सी खोज रहे हैं। बिहार की तीन पीढ़ियों का जीवन समाप्त करने वाले दो भाई अब देश की आने वालीं पीढ़ियों को बर्बाद करने के लिए निकल पड़े हैं। आज गंगा मईया भी चाचा - भतीजा के भ्रष्टाचार को सहन नहीं कर पाई और बन रहे पुल ने जल समाधि ले लिया।

किस मॉडल को लेकर देश की जनता से अपील करेंगे ?  

उन्होंने कहा कि बिहार के किस मॉडल के साथ, किस मुंह से देश की जनता से अपील करेंगे. आज समय बिहार को बदले का है. यह तभी संभव है जब ऐसे पद लोलुप नेताओं से बिहार को मुक्त किया जाय। अपनी कुर्सी और अपनी मर्ज़ी चलाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार के लोगों का मोह भंग हो चुका है। यह विपक्षी एकता का आख़िरी प्रयास के साथ ही इनके राजनीतिक जीवन का संन्यास तय है।