बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉक डाउन को लेकर बिहार पुलिस सख्त, सात को किया गिरफ्तार, पांच पर एफआईआर

लॉक डाउन को लेकर बिहार पुलिस सख्त, सात को किया गिरफ्तार, पांच पर एफआईआर

PATNA :  बिहार में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. आये दिन 10 हज़ार से अधिक कोरोना का नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीँ कई लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है. इस वैश्विक महामारी से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. कोरोना के बेकाबू होते संक्रमण के बाद राज्य सरकार की ओर से पूरे राज्य में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गयी. 

इस बीच बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है की पिछले 24 घंटे में 7 लोगों पर कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर  गिरफ्तार किया गया है. वहीँ 5 लोगो पर एफ आई आर दर्ज किया गया है. जबकि 448 गाड़ियों को जब्त किया गया है. वहीँ वाहन मालिकों से 7 लाख 97 हजार 200 रुपयाफाइन वसूला गया है. 

वहीँ इस महीने में कुल 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 34 लोगों पर एफआईआर किया गया है. कुल 2310 वाह्नों को जब्त किया गया है. वहीँ वाहन मालिकों से 38 लाख 52 हज़ार 800 रूपये वसूल किये गए हैं. पिछले 24 घंटे में 3274 लोगों से मास्क नहीं पहनने पर एक लाख 63 हज़ार 700 रूपये वसूल किये गए हैं.

पटना से रंजन की रिपोर्ट  



Suggested News