बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोहिया पथ चक्र देश में अपनी तरह का पहला सर्किल रोड होगा : नीतीश

लोहिया पथ चक्र देश में अपनी तरह का पहला सर्किल रोड होगा : नीतीश

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी परियोजना में सबसे बड़ी चीज समय पर काम का होना और उसकी गुणवत्ता है। सीएम ने कहा कि जल्द पटना मेट्रो परियोजना का काम शुरु हो जाएगा।  नीतीश कुमार ने निर्माण विभागों को अच्छी तकनीक के इस्तेमाल, बेहतर व समय पर काम  पूरा करने और मेंटेनेंस पर ध्यान देने की सलाह दी है। सोमवार को पुल निर्माण निगम के 43वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने पुलों के मेंटेनेंस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने 332 करोड़ रुपए की 52 परियोजनाओं के उद्घाटन, 272 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं के कार्यारंभ और 271 करोड़ रुपए की 34 परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद कहा कि लोहिया पथ चक्र देश में अपनी तरह का पहला सर्किल रोड होगा। जल्द ही पटना में मेट्रो परियोजना पर भी काम शुरू हो जाएगा। इसकी मंजूरी आखिरी चरण में है।


LOHIA-PATH-CHAKRA-WILL-BE-THE-FIRST-CIRCLE-ROAD-OF-ITS-KIND-IN-THE-COUNTRY-NITISH2.jpg


 पुल निर्माण निगम ने मुख्यमंत्री को एक करोड़ पांच लाख लाभांश का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी परियोजना में सबसे बड़ी चीज समय पर काम का होना और उसकी गुणवत्ता है। अगर गुणवत्तापूर्वक समय पर काम पूरा हो गया तो उसका लाभ लोगों को मिलता है। सड़कों के रखरखाव के लिए ओपीआरएमसी बनाया गया है। इसी तरह पुलों के लिए एक मेंटेनेंस पॉलिसी जल्द तैयार करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जमीन अधिग्रहण की समस्या को देखते हुए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की बजाए वहां एलिवेटेड रोड बनाना आसान उपाय है। बिहटा एयरपोर्ट के लिए वहां एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। इस अवसर पर कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, पटना की मेयर सीता साहू, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त शशि शेखर शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण कार्य सचिव विनय कुमार, आईपीआरडी के निदेशक अनुपम कुमार, निगम के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार, जिलाधिकारी कुमार रवि मौजूद थे।

Suggested News