बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहले चरण में बंगाल-यूपी में बंपर वोटिंग, बिहार में सबसे कम मतदान

पहले चरण में बंगाल-यूपी में बंपर वोटिंग, बिहार में सबसे कम मतदान

NEW DELHI : लोकसभा चुनावके पहले चरण में 91 सीटों का मतदान गुरुवार को शाम छह बजे समाप्‍त हो गया। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. आज 91 सीटों के 14 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें बिहार की 4 सीट, छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीट, ओडिशा की 4 सीट, असम की 5 सीट, जम्मू-कश्मीर की 2 जबकि महाराष्ट्र की 7 सीटों पर वोटिंग हुई।पहले चरण में सबसे ज्‍यादा पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के मतदाताओं ने उत्‍साह दिखाया त्रिपुरा में 82 फीसदी तो बंगाल में 81 फीसदी मतदान हुआ। बिहार में सबसे कम 50 फीसदी वोटिंग हुई। कुछ सीटों पर शाम चार बजे तक, कुछ पर पांच बजे तक और कुछ जगह शाम छह बजे तक मतदान हुआ।


पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी सीटों पर मतदान हुआ।आंध्र प्रदेशकी 25 सीटों पर 66 प्रतिशत, उत्‍तराखंडकी पांच सीटों पर 57.85, तेलंगानाकी 17 सीटों पर 60 प्रतिशत, सिक्किम,मिजोरमऔरनगालैंडकी एक-एक सीटों पर क्रमश 69, 60 और 79 पर्सेंट वोट पड़े।त्रिपुराकी एक सीट पर 81. 8 पर्सेंट औरअसमकी पांच सीटों पर 68 प्रतिशत वोटिंग हुई।


पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर 81 प्रतिशत वोट पड़े।उत्‍तर प्रदेश की आठ सीटों पर औसतन 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ। सहारनपुर में 70.68, कैराना में 62.10 और मुजफ्फरनगर में 66.66 प्रतिशत वोट पड़े। बिजनौर में मतदान प्रतिशत 65.40, मेरठ में 63.00 और बागपत में 63.90 रहा। वहीं गौतमबुद्धनगर में 60.15 और गाजियाबाद में सबसे कम 57.60 प्रतिशत वोटिंग हुई।अरुणाचल प्रदेशकी दो सीटों पर 66 प्रतिशत, बिहारकी चार सीटों पर 50 प्रतिशत औरमहाराष्‍ट्रकी सात सीटों पर 56 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Suggested News