बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खगड़िया में 1865 मतदान केन्द्रों पर होगा लोकसभा चुनाव, 12 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना, डीएम बोले-आदर्श आचार संहिता का सख्ती से होगा अनुपालन

खगड़िया में 1865 मतदान केन्द्रों पर होगा लोकसभा चुनाव, 12 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना, डीएम बोले-आदर्श आचार संहिता का सख्ती से होगा अनुपालन

KHAGARIA : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में खगड़िया संसदीय क्षेत्र के लिए आगामी 7 मई को चुनाव को होगा। इसको लेकर 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 19 अप्रैल तक चलेगी। इसको लेकर समाहरणालय के सभागार में आज प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। प्रेस को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमित कुमार पांडे ने कहा कि चुनाव को लेकर कुल 1011 लेकेशन पर 1865 मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां 18 लाख 24 हजार 9 सौ 90 मतदाता अपने मदाधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन होगा। 

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि भयमुक्त ,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर 14 चेकपोस्ट, 14 एसएसटी,12 फ्लाइंग स्क्वार्ड टीम, बॉर्डर सीलिंग के लिए 20 स्थान और नदी गश्ती के लिए 9 स्थलों को चिन्हित किया गया है। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।

वहीँ बेगूसराय जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बेगूसराय लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बेगूसराय लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक कराए जाएंगे। चौथे चरण के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और नामांकन 25 अप्रैल तक चलेगा। वहीं 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 29 अप्रैल तक नाम वापसी होगी। वही 04 जून को मतगणना होने के बाद नतीजा का ऐलान कर दिया जाएगा। 

जिले के निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन विभाभ ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 07 विधानसभा के क्षेत्र हैं जिसमें पूरे जिले के  सातो विधानसभा क्षेत्रो में कुल 2067 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1149 405 व महिलाएं 10,36,694 तथा थर्ड जेंडर 59 मतदाता हैं। जिले में कुल मतदाता 21,86,158 है। वही युवा मतदाताओं की संख्या 32 ,768 है!इसमें 17,931 लड़के व 14,835 लड़कियों की संख्या है! वहीं पीडब्ल्यूएस वोर्टस की संख्या पुरुष का 13,401 व महिलाओं की संख्या 8,288 है!इसमें एक भी थर्ड जेंडर मतदाता नहीं हैं! कल 21,689 मतदाता है। डीएम ने बताया कि इसमें 141 चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 247 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां पुरुष मतदाता 14,2261 तथा महिलाएं 12,99 77 और थर्ड जेंडर मतदाता 15 है। कुल 27,22 53 मतदाताओं की संख्या है। वही युवा मतदाता 5086 है। जिनका उम्र 18 से 19 वर्ष है। लेकर एक सप्ताह में वीएलओ पहुंचेंगे और उनसे फॉर्म भरवाकर(RO ) के कार्यालय में जमा कर देंगे। जिससे कि वह अपने घर पर मतदान कर सकेंगे। लोकतंत्र के महापर्व की अधिसूचना कल जारी कर दी गई है। जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में चौथे चरण में 13 मई को चुनाव कराए जाने हेतु मैंने सभी वारंटियो की गिरफ्तारी करने, वाहनो का सधन चेकिंग करने व बीएसएफ की कंपनी के द्वारा जिले में फ्लैग मार्च को निकालने का आदेश दिया है। यहां पर चुनाव बिल्कुल ही शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में कराए जाएंगे। इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी मनीष के अलावे एडीएम, डीडीसी, नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, व अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे!

खगड़िया से अनिश कुमार और बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट 

Editor's Picks