बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पश्चिम चंपारण में 25 मई को होगा लोकसभा चुनाव, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

पश्चिम चंपारण में 25 मई को होगा लोकसभा चुनाव, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

BETTIAH : लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज होते ही पश्चिम चम्पारण जिला में धारा 144 लागू हो गया है। पश्चिम चम्पारण जिला में दो लोकसभा सीट वाल्मीकिनगर व प•चम्पारण सीट है। वर्तमान में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन के जदयू से सुनील कुमार और प•चम्पारण से भी एनडीए गठबंधन के भाजपा से डॉक्टर संजय जयसवाल सांसद है। 

प•चम्पारण जिला में छठे चरण में 25 मई को मतदान व 4 जून को मतगणना होगा। पूरे जिला में आदर्श आचार संहिता कल ही से लागू कर दी गई है। आज प•चम्पारण के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, बगहा व बेतिया पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की जिला मे शांति पूर्ण मतदान के साथ ही साफ व स्वच्छ चुनाव कराने के लिये जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है। 

जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया की जिले में चार मतदान सामग्री डिस्पैच सेंटर बेतिया एमजेके कालेज, नरकटियागंज,  रामनगर व बगहा मे सेंटर बनाया गया है। 2019 मे लोकसभा चुनाव मे 61 फीसदी मतदान हुआ था। जिसे हर हाल में इस साल बढाना है। इसकी प्रतिशतता बढाने के लिये स्वीप व अन्य मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चला बढाया जायेगा। ताकी मतदान का प्रतिशत बढे। 

उन्होने यह भी कहा की धन का लालच देनेवालों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। पूरे जिले में कल से ही आचार संहिता लागू कर दी गई है। राजनीतिक व गैरराजनीतिक पार्टियो द्वारा जिले मे लगाये गये बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश दे दिया गया है और आज 3 बजे के अंदर सभी बैनर पोस्टर हटा लिया जायेगा। अन्यथा उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया जायेगा। वही बगहा व बेतिया पुलिस अधीक्षक ने कहा की सभी थानाध्यक्षो को अलर्ट कर दिया गया है अपराधियों को बक्सा नहीं जायेगा। सघन वाहन जांच पड़ताल कर अपराधियों की धर पकड़ की जायेगी।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Suggested News