बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एलपीजी कंपनी Indane से 67 लाख आधार डीटेल्स लीक

एलपीजी कंपनी Indane से 67 लाख आधार डीटेल्स लीक

न्यूज़ 4नेशन डेस्क : फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर Robert Baptiste ने दावा किया है कि इंडिन गैस एजेंसी इंडेन ने भारतीय के 67 लाख आधार नंबर्स लीक कर दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए इंडेन की वेबसाइट्स है जहां से यह डेटा लीक हुआ है. यदि यह बात सही है तो यह निजता के उल्लंघन का अहम मामला है.

Robert Baptiste के मुताबिक इंडेन के लोकल डीलर्स के पास ऑथेन्टिकेशन न होने की वजह से लोगों के आधार नंबर्स, ऐड्रेस और उनके नाम लीक हुए हैं. इंडेन के 11 हजार से ज्यादा डीलर्स हैं और लगभग हर जगह से डेटा लीक हुआ है. इस लीक से प्रभावित होने वाले कस्टमर्स की संख्या लगभग 67 लाख है. फिलहाल न तो UIDAI और न ही इंडेन ने इस रिपोर्ट पर कोई स्टेटमेंट जारी किया है.

इस रिसर्च के आने के बाद से भारतीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. पर फिलहाल इस रिसर्च पर न तो UIDAI और न ही इंडेन ने इस रिपोर्ट पर कोई स्टेटमेंट जारी किया है.


Suggested News