मां वैष्णों देवी सेवा समिति ने सम्मान समारोह का किया आयोजन, बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष को किया गया सम्मानित
PATNA: पटना के दरियापुर में रविवार को मां वैष्णों देवी सेवा समिति के द्वारा संचालित मां ब्लड सेंटर के सभागार में सम्मान सभा का आयोजन किया गया l इस आयोजन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिहं थे। उन्होंने बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खण्डेलिया का अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि खण्डेलिया समिति के संस्थापक सचिव रहे है और इनका जीवन सदैव समाज के लिए समर्पित रहा है l आज हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है कि हमारे बीच से एक युवा ,कर्मठ एवं जुझारू व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी ने सम्मान देकर हम सब को गौरवांवित होने का अवसर दिया है l खण्डेलिया के नए दायित्व मिलने से सम्पूर्ण वैश्य समाज मे प्रसन्न्ता की लहर है l
वहीं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खण्डेलिया ने कहा कि नए दायित्व ग्रहण करने के बाद आज अपनों के बीच सम्मानित होकर अभिभूत हूं l आप सब के इस प्यार, स्नेह और सम्मान के लिए आप सब के प्रति आभार प्रकट करते हुए आप सब को विश्वाश दिलाता हूँ कि आनेवाले समय मे समाज के कल्याण हेतु अपनी सम्पूर्ण क्षमता से काम करूंगा l जिस प्रकार पार्टी ने मुझ पर भरोसा करते हुए मुझे प्रदेश उपाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी है। मैं अपनी पूरी क्षमता से संगठन विस्तार एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा l
उन्होंने कहा कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासन के 9 वर्षों में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हर एक व्यक्ति की चिंता की है। देश के बहुमुखी विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है l वहीं उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता तैयार है l इस अवसर पर मुकेश हिसारिया,गोपी तुलसीयन, विनय बजाज, सतीश खेमनी,विकास अग्रवाल समिति के सभी सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l