मधुबनी पुलिस ने अपराध की योजना पर फेरा पानी, हथियार के साथ 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

MADHUBANI : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। घटना खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की पुल के समीप की है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार की संध्या में थाना अध्यक्ष खजौली को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ अपराधी डकैती की योजना बनाने के लिए सुक्की पुल के समीप इकट्ठा हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा स्क्की सायफन पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी करते हुए छापेमारी किया गया। जिसमें तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नंद सिंह उर्फ रणबीर सिंह, दूसरा सुमन सिंह और तीसरा मोहम्मद तफैल उर्फ एजाज के रूप में किया गया। जिसमें दो अपराधी कर्मी रविंदर सिंह और राजेश सिंह भागने में सफल हो गए। पकड़ाए अपराधकर्मियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराध कर्मी चातुराननंद सिंह के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और ₹1000 बरामद किया गया।
अपराधी कर्मी सुमन सिंह और मोहम्मद तुफैल उर्फ एजाज के पास से एक एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। चतुर आनंद सिंह केनिशानदेही पर खजौली बाजार स्थित हरेंद्र यादव के घर से मिट्टी में गरा हुआ 9 एमएम का एक पिस्टल, एक एयरगन बरामद हुआ। हरेंद्र यादव पूर्व से ही जेल में है । पुनः गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर खजौली थाना अंतर्गत ग्राम भभुआ स्थित उल्फत के घर से एक एकनाली देसी बंदूक एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घटना में छापेमारी कर तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना में संदीप अन्य फरार अपराध कर्मियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। इन अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास रहा है जिसका पता किया जा रहा है। इस घटना के संदर्भ में खजौली थाना कांड संख्या 131/23 केस दर्ज करते हुए अन्य धारा के साथ ससस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बरामद सामान देसी पिस्टल एक देसी कट्टा एक, एकनाली बंदूक एक, एयरगन बंदूक एक , जिंदा कारतूस 4 , मोबाइल तीन और रुपया ₹1000 बरामद किया गया है। सभी अपराधी कर्मियों को कानूनी प्रक्रिया कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
मधुबनी से राजकुमार कुमार झा की रिपोर्ट