बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया के टिकारी स्थित मगध इंटरनेशनल स्कूल ने स्थापना के 10 साल किये पूरे, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

गया के टिकारी स्थित मगध इंटरनेशनल स्कूल ने स्थापना के 10 साल किये पूरे, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

GAYA : आज स्थानीय 'मगध इंटरनेशनल स्कूल, टिकारी' ने अपनी स्थापना के 10 वर्ष पूरे किए। स्थापना दिवस के मौके पर आज विद्यालय में कई शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्री नर्सरी से पहली कक्षा तक के बच्चों के बीच रंगीन कलाकृति निर्माण, कविता पाठ एवं सुलेख प्रतियोगिताएँ हुई तो दूसरी और दूसरी कक्षा से छठी कक्षा तक के बच्चे पेंटिंग, चुटकुला, गायन एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिए। 

सातवीं से दसवीं कक्षा तक के छात्र- छात्राओं के बीच के भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हर क्षेत्र से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए।

टिकारी जैसे छोटे शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान उपलब्ध कराने के लिए उपनिदेशक अमित कुमार झा एवं एडमिन हेड सुनील कुमार पाठक ने विद्यालय के संस्थापक राम नरेश शर्मा एवं विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया एवं बच्चों, शिक्षकों एवं गैर शैक्षिककर्मियों के प्रति उनके मृदुल व्यवहार की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने अपने सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर सर्वोत्कृष्ट शैक्षिक परिवेश बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।विद्यालय की स्थापना काल से जुड़ी शिक्षिका ॠचा सिन्हा एवं अस्मिता कुमारी ने खट्टे-मीठे अनुभव शेयर किए। विद्यालय की पहली ईंट रखे जाने के साक्षी रहे संजय कुमार ने कहा कि हमारा विद्यालय सुंदर ही नहीं, सुंदरतम है।

Suggested News