महात्मा गांधी सेतु पर काफी देर तक तड़पता रहा जख्मी युवक, NEWS4NATION की टीम ने पहुंचाया अस्पताल

VAISHALI : आज पटना के महात्मा गांधी सेतु पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. जबकि घायल अवस्था में युवक काफी देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा. इसी बीच NEWS4NATION के टीम की नजर उस घायल युवक पर पड़ी.
उनके साथ कुछ और लोग मौके पर जमा हो गए. इसके बाद लोगों ने मौके पर एम्बुलेंस बुलाया और युवक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना महात्मा गांधी सेतु के 24 नंबर पाया के पास की बताई जा रही है.
हालाँकि जब तक युवक को इलाज के लिए भेजा गया. तब तक सेतु पर तैनात कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया.
नीरज कुमार की रिपोर्ट