महिला ने दिया जलपरी को जन्म, डॉक्टरों ने कहा ये है मरमेड बेबी

डेस्क...खबर हैदराबाद से है जहां एक महिला ने जलपरी को जन्म दिया है जी हां मछली सदृशशरीर वाली जलपरी को हम अक्सर फिल्मों में देखते आए हैं, लेकिन हैदराबाद में हकीकत में भी ऐसा हुआ है. यहां एक महिला ने मछली जैसे शरीर वाले अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक, इस तरह की काया वाले बच्चों को मरमेड बेबी कहा जाता है.

हैदराबाद के पेटलाबुराज मैटरनिटी अस्पताल में यह मामला सामने आया हैं. यहा प्रसव के लिए भर्ती हुई एक महिला ने मरमेड बेबी को जन्म दिया है. जन्म के साथ ही बच्चे के दोनों पांव एक-दूसरे से पूरी तरह चिपके हुए थे. 

यही नहीं उसके शरीर के नीचे का हिस्सा बिल्कुल मछली की तरह है. उन्होंने बताया कि इस बच्चे को सिरेनोमेलिया यानी मरमेड सिंड्रोम की बीमारी है. जन्म लेने के दो घंटे बाद ही इस बच्चे की मृत्यु हो गई. ऐसे बच्चे दुर्लभ ही देखने को मिलते हैं. इस सिंड्रोम से पीड़ितों में लिंग नहीं होता. दोनों किडनियां भी नहीं होतीं. डॉक्टर्स को अफसोश है अब तक इस बीमारी का कोई इलाज़ नहीं है.