मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

MOTIHARI: बिहार में कहने को तो शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन राज्य में आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद होती रहती है। ताजा मामला मोतिहारी का है। जहां पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, जानकारी अनुसार राजस्थान से शराब की बड़ी खेप बिहार के मोतिहारी लाया जा रहा था। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही ट्रक पर लोड 295 कार्टून विदेशी शराब को जब्त किया है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर चकिया डीएसपी के नेतृत्व में मेहसी थाना पुलिस ने करवाई किया है। मोतिहारी पुलिस के बड़ी करवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि, मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अन्य राज्य से शराब की बड़ी खेप मोतिहारी की तरफ आ रही है। सूचना सत्यापन के बाद एसपी ने चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मेहसी थाना अध्यक्ष की एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू किया गया।
वहीं वाहन जांच के दौरान ट्रक पर लदे 295 कार्टून विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान राजस्थान के सत्यपाल कुमार और गणपत सिंह व मोतिहारी के सोनू कुमार के रूप में किया गया। पुलिस गिरफ्तार तस्कर के मोबाइल को जब्त कर वैज्ञानिक तरीके से शराब तस्कर के मुख्य सरगना व कारोबारियों के पहचान में जुटी है।