MUZAFFARPUR : बिहार में अक्सर लोगों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड किया जाता है। जिससे उन्हें लाखों रूपये की चपत लग जाती है। इसके साथ ही कभी दारोगा बनकर तो कभी सीबीआई और सीआईडी अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने के मामले सामने आते हैं।
लेकिन अब जो नया मामला आया सामने आया है वह वाकई चौंकाने वाला है। क्योंकि अपने ही थाना क्षेत्र में एक युवक दरोगा बनकर सड़क पर अवैध उगाही कर रहा था। तभी किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दिया। जिसके बाद अवैध उगाही करते फर्जी दरोगा जी पकड़ लिए गए। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर का है। जहाँ की बोचहा थाना क्षेत्र के रोशी गांव का रहने वाला श्रवण कुमार दारोगा की वर्दी पहन कर सडकों पर चल रहे वाहन से अवैध वसूली कर रहा था।
कुछ लोगों को जब फर्जी दारोगा जी पर संदेह हुआ तो लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय बोचहा थाना की पुलिस को दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपाधीक्षक सहरियार अख्तर ने बताया कि बोचहा थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक पुलिसकर्मी के द्वारा सड़क पर आने जाने वाले वाहनों से अवैध रूप से वसूली किया जा रहा है।
कुछ लोगों को जब पुलिसकर्मी पर संदेह हुआ तो लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। सूचना मिलते ही तत्काल गश्ती कर रहे पुलिस टीम को उक्त स्थल पर भेजा गया। जहाँ से बोचहा थाना क्षेत्र के रोशी गांव का रहने वाला श्रवण कुमार दारोगा की वर्दी पहन कर सड़कों पर चल रहे वाहन से अवैध वसूली कर रहा था। जिसको पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसको पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट