भारत के खिलाफ आग उगलने लगे मालदीव के राष्ट्रपति, चीन से लौटते ही कहा - हमें धमकाने का लाइसेंस किसी को नहीं

भारत के खिलाफ आग उगलने लगे मालदीव के राष्ट्रपति, चीन से लौटत

DESK : एक सप्ताह पहले तक भारत के साथ अपने बेहतर संबंधों की दुहाई देनेवाले मालदीव के सुर बदल गए हैं। पांच दिन के चीन के दौरे से लौटे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इशारों में भारत पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि हम भले ही छोटे हों, लेकिन आपको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रेस को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनसे एक सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ''हम छोटे हो सकते हैं लेकिन इससे आपको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है।'' मुइज्जू ने भले ही किसी भी देश का नाम नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने यह बयान भारत को लेकर दिया है। मुइज्जू का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

पिछले दिनों पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था। इसके बाद उनकी वहां की कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जनता से पर्यटन के तौर पर लक्षद्वीप को मालदीव की जगह ज्यादा अहमियत देने की अपील कर रहे थे। जिसको लेकर मालदीव के तीन मंत्रियों ने भारत के खिलाफ आपत्तीजनक बयान दिए थे। जिसके बाद तत्काल तीनों मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया। मालदीव सरकार ने इनकी टिप्पणियों को निजी कॉमेंट बताते हुए पल्ला भी झाड़ा था। 

Nsmch