Man who jump from space: इंसान अपनी इच्छा शक्ति के दम पर कुछ भी हासिल कर सकता है। ये सिर्फ कहानियों में नहीं बल्कि हकीकत में दिखाई देता है। उदाहरण के तौर इंसानों ने चांद से लेकर मंगल ग्रह पर अपने पैर जमाने का रास्ता तैयार कर रहा है। इसके अलावा जमीन पर ऐसे काम कर दिए हैं, जो शायद असंभव मालूम पड़ता था। इसी तरह एक शख्स जिसका नाम बॉमगार्टनर है, जिसने स्पेस से छलांग लगा दी। उन्होंने ऐसा कारनामा साल 2012 में करके दिखाया था। हालांकि, आज पहली बार वो शख्स दुनिया के सामने आया और बताया कि कैसे उन्होंने स्पेस से छलांग लगाने के पहले कड़ी मेहनत की थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर redbull ने फेलिक्स बॉमगार्टनर के वीडियो को पोस्ट की। जिसमें उन्होंने अपने जर्नी के बारे में बताया और पहली बार दुनिया के सामने मौजूद हुए। फेलिक्स ने जानकारी दी कि छलांग लगाने से पहले 5 साल कड़े ट्रेनिंग की। इस दौरान बॉडी को इस लायक बनाया कि वो 127,852 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा सके। ऑस्ट्रियाई के रहने वाले बॉमगार्टनर ने बताया कि मैं पहला इंसान हूं जिसने सबसे ज्यादा ऊंचाई से छलांग लगाई। सबसे ज्यादा हाइट से पैराशूट से कूदा। मेरी वीडियो को यूट्यूब पर 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया।
9 मिनट में स्पेस से जमीन पर उतरे बॉमगार्टनर
बता दें कि बॉमगार्टनर को ऊपर ले जाने के लिए उनकी टीम को 33 फुटबॉल पिचों के आकार का हीलियम गुब्बारा बनाना पड़ा - जिसका वजन 3,708 पाउंड था। गुब्बारे की सामग्री को नुकसान पहुंचाए बिना ऊपर ले जाने में 20 लोगों को लगाया गया, जो एक सैंडविच बैग से 10 गुना पतला था। इसके लिए स्पेशल सूट तैयार किया गया जिसे दबावयुक्त और शून्य से 72° सेल्सियस (शून्य से 97.6° फ़ारेनहाइट) तापमान को संभालने में सक्षम बनाया गया। ऑस्ट्रियाई ने अंतरिक्ष में रहते हुए प्रभावी ढंग से गुब्बारे से छलांग लगाई, जहां स्काई डाइविंग के सामान्य नियम लागू नहीं होते हैं। उन्होंने अगले नौ मिनट आसमान से गिरते हुए बिताए, जिनमें से आधे पूरी तरह से फ्रीफाल में थे।