मोटर पम्प पर पानी पीने गयी महिला से मनचले ने की दुष्कर्म की कोशिश, एसएसपी से पीड़िता ने लगाई गुहार

BHAGALPUR : जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में  एक महिला पशु चारा लाने के लिए बहीयार गई थी। वही उसको प्यास लगी। जिसके बाद वह  पानी पीने चल रहे मोटर के पास चली गयी। इसी बीच गाँव के रहने वाले मनचले युवक बजरंगी यादव ने उस महिला को अकेला देख जबरन पकड़ लिया और गलत काम करने की कोशिश करने लगा।


जब वह महिला  शोर मचाने लगी तब जाकर गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे। लेकिन तब तक बजरंगी यादव मौके से फरार  हो गया। इसको लेकर आज पीड़ित महिला  अपनी जान माल की गुहार लगाने और न्याय की मांग को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची। 

Nsmch

महिला ने बताया कि मैं इस आवेदन को लेकर  मधुसुदनपुर थाने भी गयी थी। लेकिन वहां हमें डांटते हुए यह कहकर भगा दिया गया कि ऐसे केस रोज आते हैं। यहां से जाओ तब जाकर मैं आज थक हारकर वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची हूं। यह घटना कल 25 जुलाई मंगलवार की है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा की जल्द दोषियों पर विधिसंबत कार्रवाई होगी।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट