बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हड़ताल पर जाने वाले नियोजित शिक्षकों से शिक्षा मंत्री की मार्मिक अपील,कहा-15 लाख बच्चों के भविष्य को देखिए......

हड़ताल पर जाने वाले नियोजित शिक्षकों से शिक्षा मंत्री की मार्मिक अपील,कहा-15 लाख बच्चों के भविष्य को देखिए......

PATNA: बिहार के नियोजित शिक्षकों के प्रस्तावित हड़ताल को लेकर सरकार एक तरफ जहां अनुशासनात्मक डंडा चलाने की बात कर रही तो दूसरी ओर शिक्षकों से भावनात्मक अपील भी कर रही और अपना आंदोलन वापस लेने की अपील कर रही है।

 बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा ने आंदोलन करने वाले नियोजित शिक्षकों से कहा है की 15 लाख बच्चों के बेहतर भविष्य के मद्देनजर आंदोलन वापस लेने की अपील किया है। उन्होंने कहा है कि सभी शिक्षकगण बच्चों की भविष्य के प्रति संवेदनशील होकर मैट्रिक की परीक्षा एवं मूल्यांकन के महत्व को समझेंगे और इसमें अपना विरोध की बजाय पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे.

 शिक्षा मंत्री ने पत्र के माध्यम से कहा है कि कुछ शिक्षक संगठन मैट्रिक परीक्षा के समय एवं इंटर के मूल्यांकन के हड़ताल करने वाले हैं अपनी मांग मनवाने के लिए मैट्रिक परीक्षा इंटर के मूल्य में बाधा पहुंचाना चाहते हैं .बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती ।आप सभी शिक्षक बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर परीक्षा के आयोजन में विरोध की बजाए सहयोग प्रदान करें।

Suggested News