फर्जी मार्केटिंग कंपनी में नौकरी का झांसा देकर हो रहा था कई लड़कियों का यौन शोषण, युवतियों के विरोध करने पर होती थी मारपीट, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर में लड़कियों के साथ यौन शोषण करने वाले एक गिरोह के द्वारा DVR नाम का फर्जी मार्केटिंग कंपनी बनाकर सोशल मीडिया पर नौकरी देने का पोस्ट डाला जाता था। जिसमे लिखा होता है कि आप इस कंपनी में जॉब करने में इच्छुक है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं. आपको काम के बदले अच्छी सैलरी भी दिया जाएगा। यह नौकरी सिर्फ सिर्फ लड़कियों के लिए है।
सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कई लड़कियों ने उक्त कंपनी से संपर्क किया। जिसको मोटी रकम का आश्वासन देकर नौकरी पर रखा गया। उसके बाद वहां मौजूद कुछ वहसी दरिंदों ने काम के नाम पर पहुंचे लड़कियो को बंधक बनाकर शारीरिक संबंध बनाया।
उसमें से कुछ लड़की अगर उनका विरोध करती तो उसे बेरहमी से पीटा जाता था। जिसका कई वीडियो अब सामने आया है। जिसमें दिख रहा है की बेल्ट से किस तरह से लड़की की पिटाई की जा रही है। यह तस्वीर देखकर सच मे लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
हालांकि पिछले साल अहियापुर और सदर इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने सभी लड़कियों को मुक्त कराया था। ज्यादातर तो लड़की पुलिस में शिकायत करना मुनासिब नहीं समझी लेकिन इसी में से एक छपरा जिले की लड़की ने हिम्मत कर सामने आई और कथित कंपनी की एक फर्जी एम्पलाई पर मुजफ्फरपुर के अहियापुर ने FIR दर्ज करवाया है।
पीड़ित लड़की ने अपनी पूरी आपबीती अब मिडिया के सामने आकार साझा की है जिसमे अपने साथ हुए अत्याचार की कहानी खुद बयान किया है.
रिर्पोट- मणि भूषण शर्मा