बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 112 वें स्थापना दिवस पर गया में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम, रन फॉर बिहार के साथ क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन

बिहार के 112 वें स्थापना दिवस पर गया में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम, रन फॉर बिहार के साथ क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन

GAYA : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। बिहार दिवस का यह आयोजन आगामी आम लोकसभा निर्वाचन 2024 के आलोक में प्रभावी आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। बिहार दिवस 2024 के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड स्तर पर क्विज एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें विजेता छात्र-छात्राओं के बीच जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराया जाएगा तथा इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र ज़िला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा वितरण किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रक्तदान कार्यक्रम, श्रवण श्रुति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ सभी सरकारी भवनों को टिमटिमाती रंग बिरंगी लाइट के माध्यम से सजाया जाएगा।

प्रभावी आचार संहिता एवं समाहरणालय में नाम निर्देशन की प्रक्रिया को देखते हुए आयुक्त कार्यालय परिसर में रंगोली बनाकर एव केक काटकर बिहार का 112 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के द्वारा रन फॉर बिहार का आयोजन प्रातः काल 07 बजे से टॉवर चौक से समाहरणालय होते हुए (गांधी मैदान गांधी मंडप) तक किया जाएगा।

गया से संतोष की रिपोर्ट

Suggested News