बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सिलचर-गुवाहाटी जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई का आंशिक रद्दीकरण

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सिलचर-गुवाहाटी जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई का आंशिक रद्दीकरण

पटना. खराब मौसम और लगातार बारिश से भारतीय रेलवे के उत्तर-पूर्व सीमांत (एनएफआर) क्षेत्र के लुमडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड के कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन और जलभराव हुआ है. इसके परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर के पहाड़ी इलाके में रेलवे ट्रैक, पुलों, सड़क और संचार नेटवर्क को नुकसान पहुंचा है. 

अचानक आई बाढ़ में दो ट्रेनें फंस गईं. ट्रेन संख्या 15616 सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जो डितोचेरा स्टेशन पर थी और दूसरी ट्रेन असम के दीमा हसाओ जिले के न्यू हाफलोंग स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15615 गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस थी जो बीच में फंस गई. लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से असम के बराक घाटी और दीमा हसाओ जिले और पड़ोसी राज्यों त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर से रेल और सड़क संपर्क टूट गया है. एनएफआर जोन ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रभावित रेल खंड पर सेवा बहाल करने की प्रकिया शुरू की है.   

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसमें 12503 बैंगलोर कैंट-अगरतला एक्सप्रेस। 12504 अगरतला-बैंगलोर कैंट एक्सप्रेस, 14620 फिरोजपुर कैंट जं-अगरतला, 14619 अगरतला-फिरोजपुर कैंट जंक्शन एक्सप्रेस, 14037 सिलचर-नई दिल्ली पीएसके एक्सप्रेस, 14038 नई दिल्ली-सिलचर पीएसके एक्सप्रेस, 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस, 15625 डीजीएचआर-एजीटीएल एक्सप्रेस, 15641 सिलचर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 15642 न्यू तिनसुकिया-सिलचर एक्सप्रेस, 20501 अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल तेजस एक्सप्रेस, 20502 आनंद विहार टर्मिनल-अगरतला तेजसी, 01665 रानी कमलापति-अगरतला विशेष, 01666 अगरतला-रानी कमलापति विशेष, 15615 गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस, 15616 सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15611 गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस, 15612 सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 07030 सिकंदराबाद जं.-अगरतला विशेष, 07029 अगरतला-सिकंदराबाद जं विशेष, 15888 गुवाहाटी-बदरपुर पर्यटक एक्सप्रेस, 15887 बदरपुर-गुवाहाटी पर्यटक एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. 

वहीं, ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन हुआ है. इसमें सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस, 13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस, 13175 सियालदह-सिलचर कंचनजंगा एक्सप्रेस, 13176 सिलचर-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस शामिल है. 


Suggested News