ससुराल में विवाहिता की जहर से हुई मौत, भाई ने कहा - बहन ने जहर खाया नहीं, जबरन खिलाया गया

NAWADA : नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में एक विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के विनय कुमार की पत्नी पूर्णिमा कुमारी के रूप में की गई है। मायके परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर खाने में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है। 

घटना के संबंध भाई रंजीत कुमार ने बताया की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व केंदुआ गांव निवासी सहदेव सिंह के पुत्र विनय कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही हमेशा किसी ने किसी बात को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था कई बार इस संबंध में समझौता भी हुआ। उसके बावजूद भी मारपीट किया जाता था।

 आज रात में अपनी बेटी माही उम्र 9 साल से खाना मांगी खाना खाने के थोड़ी ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तभी उसे सदर अस्पताल लाया गया जहा उसकी तुरंत मौत हो गई। विवाहिता के पति जो पुणा में बीआरओ में क्लर्क की नौकरी करता है उन्होंने बताया कि घर में लड़ाई झगड़ा होते रहता था और आज खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तभी उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Nsmch
NIHER

वही घटना के संबंध में मायके वाले ने ससुर, सांस,ननद पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।  घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है