पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेन से कटकर विवाहिता की संदेहास्पद मौत, सब्जी लाने घर से निकली थी महिला

पटना. एक महिला की शुक्रवार को पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेन से कटकर संदेहास्पद मौत हो गई. महिला के अचानक से कटने से अन्य यात्रियों में अफरातफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुट गई. वहीं पटना साहिब जीआरपी प्रभारी देव नन्दन सिंह ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन पटना जंक्शन जा रही थी. उसी से कटकर महिला मौत हो गयी है।
उन्होंने बताया कि मृतक महिला की पहचान सुधा कुमारी के रूप में हुई है. उसके भाई को इसकी खबर दे दी गयी जिसके यह पता चला कि मृतक सब्जी लाने के लिए घर से निकली थी। मृतक का भाई अखवार का हॉकर है।
वहीं स्टेशन पर मौजूद लोगों की माने तो महिला ने पटरी पर लेटकर अपनी जान दे दी है। हालाँकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. महिला की कटने से हुई मौत के कारण कुछ समय तक परिचालन भी बाधित रहा.
घटना के बाद जीआरपी ने मृत महिला के शव को ट्रैक से हटाया तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया.
रजनीश की रिपोर्ट