बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोकामा इलाके में व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजेशन शुरू, कोरोना योद्धा अमित ने शुरू किया अभियान, BDO मनोज ने भी संभाला मोर्चा

मोकामा इलाके में व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजेशन शुरू, कोरोना योद्धा अमित ने शुरू किया अभियान, BDO मनोज ने भी संभाला मोर्चा

MOKAMA: पूरे बिहार सहित मोकामा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके बाद कोरोना योद्धा शहर को बचाने के लिए निकल पड़े हैं. प्रशासन ने कोरोना नियंत्रण के लिए मास्क पहनने के कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं, इसके अलावा लोगों को निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार दुकानें खोलने को कहा है. साथ ही नाइट कर्फ्यू को लेकर भी पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है

इसी क्रम में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि शहर में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. पहले चरण में उन स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां कोरोना संक्रमण सर्वाधिक है. वहां सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा होने के बाद धीरे-धीरे पूरे शहर का सैनिटाइजेशन किया जाएगा.

सैनिटाइजेशन अभियान की निगरानी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भी लगाया गया है, जो इस बात का ख्याल रखते हैं कि काम सही तरीके से हो और कार्य से जुड़े लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाता है. इस कार्य में इलाके का युवा चेहरा अमित कुमार भी सक्रिय रूप से शामिल हैं. बता दें, अमित कुमार पिछले साल भी कोरोना काल में सैनिटाइजेशन कार्य में शामिल थे और उन्होंने प्रशासन का काफी सहयोग किया था. इस साल भी उनका कार्य और जनसेवा अनवरत जारी है. जेडीयू नेता और सांसद ललन सिंह के सहयोग से पूरे शहर में यह कार्य कराया जा रहा है उनका कहना है कि हम लोग युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम करेंगे, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी और मरीजों की संख्या में भी कमी आएगी.


Suggested News