बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर की बैठक, किसी तरह के जुलूस पर होगी पाबन्दी

पटना जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर की बैठक, किसी तरह के जुलूस पर होगी पाबन्दी

PATNA : बिहार विधानसभा के तीनों चरणों में हुए मतदान के मतगणना 10 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी. जिसको लेकर 9 नवंबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मतगणना में कार्यरत सभी अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षात्मक बैठक आहूत की गई. 

इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार रवि, पटना एसएसपी सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. वही जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि मतगणना को लेकर पटना के ए एन कॉलेज में तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. किसी भी पदाधिकारी और पुलिस कर्मी को ऑन ड्यूटी मोबाइल का इस्तेमाल करना वर्जित होगा. किसी तरह के विजय जुलूस पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. 

वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से मतगणना क्षेत्र में पाबंदी रहेगी. सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना के लिए दो काउंटर बनाये गए है. वही केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोविद 19 के सुरक्षात्मक इंतजाम किए गए है. मतगणना स्थल के चप्पे चप्पे पर पैरामिलिट्री और पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News