बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौसम का बदला मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंड, 5 डिग्री गिरा पारा

मौसम का बदला मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंड, 5 डिग्री गिरा पारा

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में दस्तक दे चुके चक्रवाती तूफान फेथई का असर सोमवार और मंगलवार को राजधानी पटना सहित बिहार के कई इलाकों में देखने को मिला. आकाश बादलों से घिरा रह, ठंडी हवाएं चली और मंगलवार की सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है.  

बादलों से आकाश घिरे रहने के कारण एक तरफ जहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने तो वहीं अधिकतम तापमान में 5 डिग्री गिरावट देखने को मिली. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मंगलवार को भी पूरे दिन तूफान का असर रहेगा. गरज के साथ हल्की बारिश पूरे दिन होने की सम्भावना है. अधिकतम तापमान में और गिरावट होगी. बुधवार को मौसम साफ होने की सम्भावना है. मौसम साफ होने से ठंड बढ़ेगी और न्यूनतम पारा गिरेगा. 

बादल ने बढ़ाई ठण्ड

मौसम के मिजाज में आए इस बदलाव के चलते लोगों ने ठंड का अनुभव किया। जिससे जनजीवन पर भी असर पड़ने लगा है. छोटे-छोटे बच्चों, बुजुर्गों को ठंड के चलते परेशानी हुई। कई लोग सुबह में देर तक बिस्तर में दुबके रहे तो कुछ लोगों ने आग का भी मजा लिया. 


Suggested News