बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौसम विभाग अपडे़ट-- सोमवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग अपडे़ट-- सोमवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

PATNA: बिहार में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।पिछले तीन दिनों से जारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार सोमवार को भी सूबे के कई जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।ये जिले हैं-  सुपौल अररिया किशनगंज मधेपुरा पूर्णिया सहरसा खगड़िया मुंगेर बांका भागलपुर  और कटिहार शामिल है।

 इन जिलों में 12-20 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा की संभावना है .मौसम विभाग ने इसके अलावे कई जिलों  के लिए ऑरेंज वार्निंग भी जारी किया है, वहां 7 से लेकर11 सेंटीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है .उसमें है -समस्तीपुर वैशाली बेगूसराय जमुई मधुबनी दरभंगा लखीसराय .उसके अलावे  एलो वार्निंग दिया है उसमें है -.पटना नालंदा भोजपुर बक्सर अरवल और जहानाबाद.यहां पर 7 से लेकर 11 सेंटीमीटर तक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है.

Suggested News