बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

MENTORS एडुसर्व द्वारा 12वीं के छात्रों के लिए जे.ई.ई मेन वर्कशाप का आयोजन

MENTORS एडुसर्व द्वारा 12वीं के छात्रों के लिए जे.ई.ई मेन वर्कशाप का आयोजन

PATNA: मेंटर्स एडुसर्व द्वारा एस के मेमोरियल हॉल में संस्थान में पढ़ रहे छात्रों के लिए जे.ई.ई मेन वर्कशॉप का आयोजन किया गया. वर्कशॉप में संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने छात्रों को विस्तारपूर्वक बताया कि वे जे.ई.ई मेन में अपनी योग्यता कैसे निखार सकते हैं.

उन्होंने छात्रों को कई जरूरी जानकारियां दी जैसे बीते वर्षों के जे.ई.ई मेन परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के टॉपिक वाईज एनालिसिस, सबजेक्ट वाईज डिफिक्लटी लेवल, जे.ई.ई मेन के बीते वर्षों के कट ऑफ मार्क्स, जे.ई.ई मेन के बीते वर्षों के रैंक वगैरह की जानकारी दी.

उन्होंने छात्रों को जे.ई.ई मेन परीक्षा के लिए रीविजन करने के सही तरीके को बताया. उन्होंने जे.ई.ई मेन पेपर को सही ढंग से करने की तकनीक भी बताया. इसके अलावे उन्होंने बताया कि छात्र कौन कौन सी गलती करते हैं. जैसे लापरवाह गलतियां, पूरे प्रशन को सही तरीके से नहीं समझना, जल्दबाजी में गलत फार्मूला लगाना वगैरह वगैरह. 

यह वर्कशॉप छात्रों के लिए पूरी तरह से लाभप्रद रहा, वैसे परीक्षा से पहले छात्रों को ऐसे मार्गदर्शन की जरूरत होती है और हॉल में बैठे सभी छात्र काफी संतुष्ट नजर आ रहे थे.  

Suggested News