प्रवासी मजदूर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, गोपालगंज में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुआ हादसा

GOPALGANJ : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक प्रवासी मजदूर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार हादसा जिले के जलालपुर स्टेशन के पाया नम्बर 410 के पास हुई है। 

बताया जा रहा है कि आज सुबह आठ बजे जिले से जलालपुर स्टेशन से सुपौल के लिए 1220 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन खुली थी। तभी अचानक एक मजदूर ट्रेन के आगे गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

मृतक की पहचान कटिहार जिले के निवासी के रुप में हुई है। जीआरपी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी है। 

गोपालगंज से शैलेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट