पूर्णिया में मंत्री लेसी सिंह ने स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन, दो हज़ार से अधिक मरीजों का हुआ इलाज

PURNEA : पूर्णिया के कृत्यानंद नगर प्रखंड के गोकुलपुर में जन स्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन किया गया । बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने फीता काटकर इस शिविर का उद्घाटन किया। 


इस मौके पर दो हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज शिविर में किया गया। साथ ही मरीजों की जांच भी की गई।  मौके पर बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि यह उनके द्वारा किया गया एक प्रयास है जिसे अब हर महीने तीन-चार पंचायत मिलाकर लगाया जाएगा। 

Nsmch

उन्होंने कहा कि इस शिविर में 50 से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा ली जा रही है। जिसमें सरकारी डॉक्टर के अलावे नामचीन प्राइवेट डॉक्टर भी शामिल है। सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले। इसी उद्देश्य से शिविर लगाया गया है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट