नालंदा में चुनावी रंजिश में बदमाशों ने की बमबाजी, खिड़कियों के टूटे शीशे, बच्चे को लगी चोट

NALANDA :बिहार थाना इलाके के वार्ड नंबर 11 छोटी शेखाना मोहल्ले में चुनावी रंजिश में बदमाशों ने एक घर के ऊपर बमबारी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पूरा परिवार डरा सहमा है। 


गृहस्वामी गजाला प्रवीण ने बताया कि घर के सदस्य घर के अंदर थे। तभी जोरदार धमाके की आवाज हुई। जिससे उनके घर का एक खिड़की टूट गया और वहां पर मौजूद उनके बच्चे को भी चोटें आयी।

Nsmch
NIHER

उन्होनें कहा कि नगर निगम चुनाव में विजयी प्रत्याशी के पक्ष में मदद करते हुए उनके पक्ष में अपना मतदान किया था। इसी खुन्नस में विपक्षी लोगों ने इस बमबारी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बम के जले हुए अवशेष को बरामद किया है।

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि घटना चुनावी रंजिश में जरूर घटी है लेकिन बमबारी जैसी घटना प्रतीत नहीं हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट