BREAKING NEWS : बदमाशों ने दो स्वर्ण व्यवसायियों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

MOTIHARI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने दो स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रक्सौल क्षेत्र की बताई जा रही है. 

बताया जा रहा है की दुकान से घर जाने के दौरान अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारी है. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी. गंभीर हालत में एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक रक्सौल के सोना चांदी के प्रमुख व्यवसायी श्री ज्वेलर्स के संचालक कपिलदेव सर्राफ व उनके भतीजे को अपराधियों ने  गोली मार दी. 

जिसमें भतीजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि कपिल सर्राफ को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी है.

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट