केंद्र की मोदी सरकार कमजोर, अगस्त में गिर जाएगी, राजद के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, तेजस्वी बोले - बिहार में अपने बूते बनाएंगे सरकार

केंद्र की मोदी सरकार कमजोर, अगस्त में गिर जाएगी, राजद के स्थ

PATNA : लालू प्रसाद के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल आज अपना 28वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान लालू प्रसाद केंद्र की मोदी सरकार को कमजोर बताते हुए कहा कि अगस्त तक यह सरकार गिर सकती है और कभी भी चुनाव हो सकते हैं। इसलिए कार्यकर्ता तैयार रहें। 

वहीं तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार पांच साल नहीं चलेगी। नीतीश कुमार 2024 में या 2025 में विधानसभा चुनाव कराए, आरजेडी सरकार बनाएगी। अगले विधान सभा में अकेले आरजेडी सत्ता में सीट जीत कर आएगी ।

कार्यकर्ताओं को तेजस्वी ने दी चेतावनी

तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में बहुत कठोरता पूर्वक टिकट दिया जाएगा। इधर-उधर जाने वाले को पार्टी दरकिनार करेगी। तेजस्वी ने कहा कि मुझे अगर पार्टी के हित के लिए किसी का टिकट काटना पड़ा तो मैं टिकट काट दूँगा । इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि मैं 15 अगस्त के बाद फिर से बिहार की यात्रा करूँगा ।

विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो समर्थन लें वापस

तेजस्वी ने कहा बिहार के लिए सिर्फ़ विशेष राज्य के दर्जे की बात जदयू करती हैं लेकिन उसपे अमल नहीं हों रहा हैं।  नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि वह केंद्र पर दवाब बनाएं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। नीतीश जी सिर्फ बोलते हैं, अगर विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाता है तो सरकार गिरा दें।