मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 17 सितम्बर को दिल्ली में जुटेंगे नेता, जदयू-राजद से जानिए कौन जाएंगे

DESK. 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्र सरकार ने 17 सितंबर को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है। आगामी संसद सत्र 18 सितंबर को पुराने भवन में शुरू होने और अगले दिन नए भवन में स्थानांतरित होने की संभावना है। संबंधित नेताओं को इसका निमंत्रण ईमेल के जरिए भेजा गया है। इसमें बिहार से जिन दलों को निमंत्रण भेजे जाने की खबर है उसमें जदयू प्रमुख है. हालांकि जदयू की ओर से बैठक में कौन जाएंगे इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने डेंगू संक्रमित होने के कारण वे बुधवार को इंडिया की कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शमिल नहीं हुए हैं. 

संसद के एक सप्ताह तक चलने वाले सत्र का एजेंडा इस सप्ताह तय होने की उम्मीद है। नए संसद भवन में स्थानांतरण गणेश चतुर्थी के साथ होगा, जिसे नई शुरुआत करने के लिए शुभ माना जाता है। विपक्षी नेताओं ने बुधवार को संसद के विशेष सत्र को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "केवल दो लोग" इसके एजेंडे के बारे में जानते हैं, जबकि इसके शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज 13 सितंबर है। संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र अब से पांच दिन बाद शुरू होगा और कोई नहीं - एक आदमी को छोड़कर (ठीक है, शायद दूसरा भी) -- एजेंडा की कोई समझ है।"

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने इसके लिए पीएम को पत्र भी लिखा था। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 18-22 सितंबर तक संसद का सत्र बुलाने में प्रासंगिक नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया है। 

लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय ने पहले ही एक अधिसूचना में कहा है कि संसद का आगामी विशेष सत्र 18-22 सितंबर तक प्रश्नकाल या निजी सदस्यों के कामकाज के बिना आयोजित किया जाएगा। इसमें आगे कहा गया कि सत्र में पांच बैठकें होंगी और सदस्यों को अनंतिम कैलेंडर के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा।