बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब पुरुषों को भी 730 दिन का चाइल्ड केयर लीव

कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब पुरुषों को भी 730 दिन का चाइल्ड केयर लीव

NEWS4NATION DESK : नए साल से पहले केन्द्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों को बहुत बड़ा तोहफा देने का फैसला  लिया है। सरकार ने 7वें वेतन आयोग की ओर से एकल पिता को भी चाइल्ड केयर लीव देने की सिफारिश पर मुहर लगा दी है। केन्द्र सरकार ने इसकी मंजूरी देते हुए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब चाइल्ड केयर लीव पुरुषो को भी मिलेगी। इसके तहत पुरुष कर्मचारियों को अपने बच्चों की देखभाल के लिए 730 दिनों की छुट्टी मिलेगी।

इन पुरुषों को मिलेगी ये सुविधा

पहले ये छुट्टी सिर्फ महिला कर्मचारियों को मिलती थी। लेकिन अब ये चाइल्ड केयर लीव पुरुषों को भी मिलेगी। इसके मुताबिक पुरूष कर्मचारी को 730 दिन की छुट्टी बच्चों की देखभाल के लिए मिलेगी। लेकिन ये सुविधा केवल उन्हे ही मिलेगी जिनकी पत्नी की मौत हो चुकी है या फिर जिनके बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं।

अर्न लीव में भी बदलाव

सिर्फ यही नहीं केंद्र कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अर्जित अवकाश में भी संशोधन किया गया है। जिसके मुताबिक जनवरी और जुलाई महीने के पहले ही दिन पांच दिन की एडवांस लीव हर कैलेंडर साल में उनके खाते में जोड़ दी जाएगी।

Suggested News