बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोदी सरकार बेच रही है सस्ता सोना, 4 सितंबर तक खरीदने का मौका

मोदी सरकार बेच रही है सस्ता सोना, 4 सितंबर तक खरीदने का मौका

Desk: बीते कुछ सालों से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार फिजिकल सोने की डिमांड को कम करने के लिए एक खास स्कीम चला रही है. इसका नाम स्वर्ण बॉन्ड योजना है. इस योजना के तहत एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सोना बेच रही है.

आपको यहां बता दें कि सरकार बॉन्ड के तौर पर सोने को बेचती है. इस सोने की कीमत रिजर्व बैंक की ओर से तय की जाती है. रिजर्व बैंक समय—समय पर इस सोने की कीमत जारी करता है, जो बाजार में मौजूद फिजिकल गोल्ड के मुकाबले सस्ता और सुरक्षित होता है. आइए जानते हैं इस स्कीम के तहत मिल रहे सोने की नई कीमत के बारे में. रिजर्व बैंक ने इस बार स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम रखी है. स्वर्ण बॉन्ड की खरीद के लिए डिजिटल भुगतान करने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी. ऐसे निवेशकों के लिए बॉन्ड की कीमत 5,067 रुपये प्रति ग्राम होगी.


ये स्कीम 31 अगस्त को खुलकर चार सितंबर को बंद होगी. मतलब ये कि आप इस दौरान सोने की खरीदारी कर सकते हैं. न्यूनतम एक ग्राम की खरीदारी की जा सकती है. इसे खरीदने के लिए आपको अपने बैंक, बीएसई, एनएसई की वेबसाइट या डाकघर से संपर्क करना होगा.

यहां से इसे डिजिटल तरीके से खरीदा जा सकता है. यह एक तरह का सिक्योर निवेश है क्योंकि न तो प्योरिटी की चिंता रहती है और न ही सिक्योरिटी का झंझट है. आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2019-20 में रिजर्व बैंक ने दस किस्तों में कुल 2,316.37 करोड़ रुपये यानी 6.13 टन के स्वर्ण बॉन्ड जारी किए. वहीं, कोरोना काल में लगातार 6 महीने से बॉन्ड जारी किया जा रहा है.    

Suggested News