बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने के नाम वसूले पैसे, फिर रातों रात फरार हो गई कंपनी, मचा बवाल

ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने के नाम वसूले पैसे, फिर रातों रात फरार हो गई कंपनी, मचा बवाल

KATIHAR : कटिहार में सुदूर इलाके की महिलाओं को ग्रुप लोन देकर आर्थिक रूप से संभ्रांत बनाने की लालच देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम से लगभग हजारों महिलाओं से तीन-तीन हजार रुपया उगाही करने का एक सनसनीखेज आरोप  फाइनेंस कंपनी पर लगा है।

ठगी के शिकार हुये महिलाओं की माने तो कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी मैदान के पास भाड़े के एक मकान से कनक फाइनेंस नाम के एक कंपनी चलाया जा रहा था, जिस कंपनी के एजेंटों ने सुदूर इलाके के महिलाओं को बिजनेस करने के लिए पहले लोन देने का लालच दिया और जब महिलाये पूरी तरह इनके  झांसे में आ गये तो हर किसी से लोन देने के लिये प्रोसेसिंग फीस के नाम पर तीन तीन हजार रुपया वसूल लिया और अब कंपनी रातो रात फरार हो गया है।

 ऐसे में सुदूर इलाके से आई महिलाये उन लोगों के साथ में हुये धोखा पर हंगामा मचाते हुए प्रशासन से इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं, वही स्थानीय प्रतिनिधि भी महिलाओं के साथ हुये ठगी की बात की पुष्टि कर रहे हैं, आधी आबादी के साथ फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर इस फर्जीवाड़े के खेल पर मचे बवाल जिला प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

Suggested News