बेटी दामाद के झगड़े के बीच सास को आना पड़ा महंगा, मौत से अब जूझ रही, पढ़िए पूरी खबर

JEHANABAD: जहानाबाद में बेटी और दामाद के झगड़े के बीच में आना सास को महंगा पड़ गया है। दामाद ने गुस्से में अपनी सास के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया है। वहीं इस घटना में सास गंभीर रुप से जख्मी हो गई है। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है उसकी इलाज जारी है।
दरअसल, जहानाबाद के महिला थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़ा में बचाव करने गई पत्नी की मां को दामाद ने जान मारने की कोशिश की है। बताया जा रहा कि दामाद ने सास पर ब्लेड से हमला किया है। आरोपी का नाम नीरज कुमार है।
जानकारी अनुसार आरोपी ने ब्लेड से सास गीता देवी का गला काट दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। महिला को परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचे हैं। गंभीर रूप से घायल सास और पत्नी का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि नीरज हमेशा शराब पीकर घर आता है और पत्नी के साथ मारपीट और हंगामा करता रहता है। शुक्रवार को जब वह अपनी पत्नी हीना को पीट रहा था तभी सास गीता देवी बचाव करने आई। इसी बात से गुस्सा होकर नीरज ने सास को पीटना शुरू कर दिया और ब्लेड से गला काट दिया।