बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी : करोड़ों की चरस का आरोपी न्यायिक हिरासत जाने के दौरान पुलिस गाड़ी कूदकर भाग गया, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल

मोतिहारी : करोड़ों की चरस का आरोपी न्यायिक हिरासत जाने के दौरान पुलिस गाड़ी कूदकर भाग गया, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल

मोतिहारी में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है ।दो पुलिस पदाधिकारी और दो सिपाही गाड़ी में बैठकर टुकुर टुकुर देखते रहे और हथकड़ी सहित दो मादक पदार्थ के साथ पकड़ाए तस्कर पुलिस गाड़ी से कूदकर भागने लगे ।जिसमे एक तस्कर को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया लेकिन एक तस्कर भागने में सफल रहा ।एक तरफ पुलिस प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 7.46  किलो चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने के अपना पीठ थपथपा रही है तो दूसरी तरह पुलिस की बड़ी लापरवाही से दो पुलिस पदाधिकारी व दो सिपाही के कड़ी सुरक्षा के बीच से कैसे तस्कर थाना की गाड़ी से कूद कर भाग गए ।तस्कर के भागने की चर्चा जोड़ो पर है ।वही पुलिस भागे तस्कर के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है ।मोतिहारी टेक्निकल सेल टीम  के सहयोग से रामगढ़वा थाना क्षेत्र में छापेमरी कर पुलिस द्वारा दो नेपाली तस्कर सहित 7.46 किलो चरस बरामद किया गया था ।गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने के दौरान सूगैली रेलवे गुमटी के पास से गाड़ी से कूद कर दोनों तस्कर भागे ।लेकिन पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया ।जबकि एक भागने में सफल रहा ।

मोतिहारी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताती है कि रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में रामगढ़वा थाना अध्यक्ष ,टेकिनिकल सेल व एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना पर रामगढ़वा हरिशंकर वर्मा कालेज के पास सघन वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार तस्कर के पास से 7.43 किलो चरस जैसा मादक पदार्थ जप्त किया गया ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के परसा जिला सुदर्शन साह व लालबाबू ठाकुर के रूप में किया गया ।जिसके पास से चरस के साथ एक बाइक और 12,500 भारतीय व 14420 रुपया नेपाली नोट बरामद किया गया ।वही रामगढ़वा थाना पुलिस गिरफ्तार दोनों तस्कर के बिरुद मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई में जुटी है ।

जनकारी के अनुसार रामगढ़वा थाना पुलिस गिरफ्तार दोनों तस्कर को दो पुलिस पदाधिकारी व दो सुरक्षा बल के साथ थाने की गाड़ी से रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए भेजा गया ।सूगैली रेलवे गुमटी के पास जाम लगने के कारण कैदी लेकर जा रही पुलिस गाड़ी खड़ी थी ।इतने में दो पुलिस पदाधिकारी व दो सुरक्षा बल के सुरक्षा के बाद भी दोनों तस्कर हथकड़ी सहित गाड़ी से कूदकर भगने लगे ।इतने में पुलिस ने खदेड़ कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया ।जबकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा ।तस्कर के पुलिस अभिरक्षा से भागने की ख़बर मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे ।सूचना मिलते ही कई थाना पुलिस सुगौली रागढ़वा सहित कई स्थानों पर छापेमारी में जुट गई ।कड़ी सुरक्षा के बीच से तस्कर के भागने की सूचना आमलोगों में भी खूब चर्चा का विषय रहा ।

Suggested News